अंग्रेजी और हिंदी के मूर्धन्य कवि, कथाकार, आलोचक, संपादक और अनुवादक परम श्रद्धेय श्री पी सी के प्रेम (पीसी कटोच) का जन्म 28 सितंबर 1945 को गढ़ मलखेड़, पालमपुर, हिमाचल प्रदेश में हुआ। अंग्रेजी साहित्य में एम ए करने के बाद आपने विभिन्न कालेजों में अध्यापन, तत्पश्चात भारतीय प्रशासनिक सेवा में रहते हुए अनेक महत्वपूर्ण प्रशासनिक पदों पर कार्य किया। आपने हिमाचल प्रदेश लोक सेवा आयोग के माननीय सदस्य के रूप में भी सेवायें दी हैं। 2002 में सेवानिवृत्त।
अंग्रेजी, हिंदी और पहाड़ी भाषाओं पर समान अधिकार रखने वाले और विभिन्न सरकारी और गैर सरकारी संस्थाओं से सम्मानित और पुरस्कृत इस विलक्षण साहित्यकार की अब तक 60 से अधिक कृतियाँ प्रकाशित हो चुकी हैं।
प्रकाशित उपन्यास: आकाश मेरा नहीं, फाइल गवाह है, दशांश, शंखनाद संज्ञाहीन, विषमोह, छोटे-छोटे रिश्ते, खुदा हुआ आदमी, वंशदान, इतने बरस बाद, आधा अधूरा एक दिन, कालखंड ( 5 भाग- आस्था, मंथन, संघर्ष, प्रायश्चित, प्रतिशोध, 2300 पृष्ठों में), कौवे और आकाश।
प्रकाशितकहानी संग्रह: तिनका भर दर्द, आकृतियों के बीच, रिश्ते, चौपाल खामोश है, तीन कदम और।
संपादन : आवाज, धुंध में उगते सूरज (सह सम्पादन)
कविता संग्रह: इंद्रधनुष शब्द हो गए
संपर्क: कटोच कॉटेज, चाणक्यपुरी, पालमपुर कांगड़ा, हिमाचल प्रदेश